पूर्वांचल

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओ की मौत

भदोही 27 सितंबर :जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर गांव में बिजली गिरने से महिला और उसकी चचेरी नदद की मौत हो गई। दोनों खेत की तरफ बकरी चराने गई थीं। इस बीच बारिश होने लगी। जब तक वे बचने के लिए कहीं शरण ले पातीं। बिजली गिरी और दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार औराई कोतवाली के कलूटपुर निवासी महेश कुमार बिंद कालीन बुनाई का कार्य करते हैं। गुरुवार को उनकी पत्नी उर्मिला देवी (28) अपनी चचेरी ननद गुंजा (17) पुत्री रामधनी के साथ करीब तीन बजे खेत की तरफ बकरी चराने के लिए गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों बकरी चराते-चराते नारायनपुर पहुंच गईं। इस बीच तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। दोनों कुछ समझ पातीं और बारिश से बचने के लिए कहीं शरण ले पातीं। इसके पहले दोनों तेज आवाज से साथ गिरी बिजली की चपेट में आ गईं। बिजली की चपेट में आते ही दोनों बुरी तरह से झुलस गईं। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन किशोरी और महिला को बाबूसराय के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने आनन-फानन उन्हें मिर्जापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उर्मिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिसमें एक की उम्र तीन साल और दूसरे की उम्र पांच साल है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *