राजनीति
आगामी चुनावों को लेकर अमित शाह ने की बैठक, बीजेपी की रणनीति पर हुई चर्चा
नई दिल्ली14अक्टूबर:यूपी सहित देश के पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियों का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जायजा लिया. 11 अशोक रोड पर हुई इस बैठक में बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष सहित पार्टी के दूसरे पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. इस बैठक में पीयूष गोयल और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों में बीजेपी की सरकार है. पंजाब में जहां बीजेपी की नजर सत्ता पर काबिज होने पर है, वहीं चार राज्यों में वो अपनी वो फिर से वापसी करना चाहती है.