आर्थिक रूप से कमजोर जरूरत मंद परिवार को राशन कीट का वितरण किया गया
इंडियन रोटी बैंक का सपना
भूखा न सोये कोई अपना
वाराणसी4अगस्त:इंडियन रोटी बैंक के संस्थापक श्री विक्रम पांडेय जी के द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्तर पर 16 राज्यों में एक साथ आर्थिक रूप से कमजोर जरूरत मंद लोगों को एक पहर का भोजन नि शुल्क उपलब्ध कराया जाता है जिसके तहट आज अस्सी घाट पर आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद परिवार को राशन कीट (जिसमें आटा चावल दाल चीनी मसाला नमक आदि )का वितरण कार्य किया गया.
जिला कोआर्डिनेटर मो० आदिल के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक विक्रम पांडेय , राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर विजय कांत मिश्रा जी , राष्ट्रीय महिला कोआर्डिनेटर श्रीमती उपासना वैश्य मैडम ,राष्ट्रीय उप कोआर्डिनेटर श्री संतोष चतुर्वेदी जी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं बिहार प्रभारी श्रीमती नीतू चतुर्वेदी मैडम
जोनल कोआर्डिनेटर सुश्री सारिका दुबे जी ,रोशनी कुशल जयसवाल ,हजारी नारायण शुक्ला,अधिवक्ता विवेकानंद सिंह
प्रमोद श्रीवास्तव ,श्रीमती प्रतिभा माथुर, श्रीमती मिलन श्रीवास्तव, मंशा यादव जी, मो आसिफ, राहुल यादव ,इतिशा ,साक्षी , प्रिया,एवं सभी सदस्य और पद अधिकारीगण मौजूद रहे.।