एक झलक
उ प्र मे दवा व्यापारी ने पूरे परिवार के साथ लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
शाहजहांपुर8जून: सनसनीखेज खबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के चार सदस्यों के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। मरने वालों में 12 साल का बेटा और 6 साल की बच्ची भी शामिल है। इस खौफनाक कदम के पीछे आर्थिक तंगी और कर्ज की बात सामने आई है। बता दें कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। पूरा मामला शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के कच्चा कटरा इलाके की है।