एमएलसी अरविंद शर्मा द्वारा बलिया क्षेत्र को उपलब्ध कराई कोविड 19किट के वितरण से मिल रहा लाभ
बलिया3जून:
बलिया जनपद में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी व भाजपा नेता व एमएलसी अरविंद शर्मा के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के प्रारंभिक लक्षण की को रोकने के लिए बनाई दवा की किट को जनपद बलिया में उनकी टीम के प्रमुख सदस्य अवनीश राय छोटू सदर विधानसभा बलिया और उनकी टीम के नेतृत्व में जनपद के 17 ब्लॉक में जहां जहां जरूरत हुई वहां वहां बाबा की किट पहुंचाई गई कोविड-19 से बचने के तरीके ग्रामीण को बताया जा रहा है दवाओं का प्रयोग किस प्रकार से किया जाएगा अवनीश राय छोटू ने कहा की कोरोना से बचने के लिए मार्क्स और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रारंभिक लक्षण वाले व्यक्तियों को इस दवा दिलवाए उन्होंने बताया कि भाजपा नेता एमएलसी अरविंद शर्मा लगातार अलग-अलग जनपदों के कोने-कोने में मदद पहुंचा रहे हैं जिससे लोगों की मदद हो सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले अरविंद शर्मा अपने नेतृत्व की वजह से पहले से भी जाने जाते रहे हैं राजनीति में आने के बाद परोपकार की भावना बड़ा संदेश दे रही है पूरे यूपी की जनता आज उनको ढेर सारा आशीर्वाद दे रही है इनकी टीम में बलिया जनपद के सैकड़ों प्रधान और पूर्व प्रधान जुड़े हुए हैं अवनीश राय छोटू ने बताया कि अरविंद शर्मा कोरोना के भयंकर महामारी में भी लगातार डटे रहे बनारस में और वही से पूरे पूर्वांचल को इस कोहराम से बचाने का काम किया उनका मूल मंत्र है जहां मरीज वही उपचार बलिया जनपद की ओर से लोग शर्मा जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।