ताज़ातरीन
एयर इंडिया को निजी हाथों में सौंपने की प्रक्रिया अंतिम चरण में
नईदिल्ली16सितंबर: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को निजी हाथों में सौंपने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुुंच गयी है और इसके लिए कंपनियों ने वित्तीय बोली भी लगायी है।
विनिवेश एवं लोक संपदा प्रबंधन विभाग (दिपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने आज एक ट्विट के माध्यम से यह जानकारी देते हुये कहा कि एयर इंडिया विनिवेश के लिए ट्रांजेक्शन सलाहकार को वित्तीय बोली मिली है। अब यह प्रक्रिया अंतिम चरण में जा रही है।
भारी आर्थिक संकट से जुझ रही इस सरकारी विमानन कंपनी को खरीदने के लिए टाटा ग्रुप के बोली लगाने की संभावना जतायी जा रही है। हालांकि इस संबंध में दिपम ने वित्तीय बोली लगाने वाले संभावित निवेशक के नाम का खुलासा नहीं किया है।