पूर्वांचल

एलपीजी वितरक संघ द्वारा एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

वाराणसी 27 अप्रैल :वाराणसी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद में अधिक से अधिक मतदान हेतु आज वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के तरफ से एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन कचहरी सर्किट हाउस से किया गया। जिसमें लगभग तीन दर्जन सिलेंडर वाहन सम्मिलित हुए।रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम,मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, प्रकाश चंद अपर जिलापूर्ति अधिकारी नागरिक,उमेश चंद मिश्रा जिलापूर्ति अधिकारी,विकास सहदेव मंडल प्रमुख वाराणसी मंडल इंडियन आयल ने रवाना किया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने एक टैग भी हर सिलेंडर में लगाने के लिए जारी किया जो हर घर में सिलेंडर के साथ लगाकर मतदाताओं को जागरूक मे करने प्रेरित करेगा।रैली कचहरी सर्किट हाउस से भोजूबीर त्रिमूहानी गिलत बाजार शिवपुर बाजार सेंट्रल जेल रोड होते हुए कचहरी पर आकर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (ना०आ०) प्रकाश चंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र के अलावा विकास सहदेव, मण्डल प्रमुख, एल०पी० जी०, सतीश कुमार यादव, नोडल अधिकारी, एल०पी० जी०-एस, समस्त विकय प्रबन्धक, एल०पी० जी० एस० एवं समस्त गैस एजेन्सी संचालकगण आदि उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *