कमिश्नर ने प्रमुख पूर्ण हो रही परियोजनाओं की समीक्षा की
वाराणसी13अक्टूबर: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बुधवार को आयुक्त सभागार में जनपद में पूर्ण हो रही प्रमुख बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, सेतु निगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन, राजकीय निर्माण निगम, जल निगम, सीपीडब्ल्यूडी, यूपी सिडको, सीएनडीएस व मंडी विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उक्त विभागों के विभिन्न विकास प्रमुख परियोजनाएं पूर्ण हो रही है। जो जनसेवा के लिए समर्पित/संचालित होंगी।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने एक-एक कर समस्त परियोजनाओं के बारे में विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर परियोजना का निरीक्षण कर ले। यदि कहीं कोई छोटी-मोटी कमी दिखे, तो तत्काल दुरुस्त कराएं। दुरुस्त होने के बाद पुनः देखें। त्रुटि रहित परियोजना पूर्ण होना सुनिश्चित करें।