कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं प्रशांत किशोर, लेकिन…
01सितम्बर2021
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. इस बीच पार्टी का एक धड़ा ऐसा भी है, जो उनके कांग्रेस में शामिल करने के सख्त खिलाफ है. बीते सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के एक घर एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें प्रशांत किशोर के कांग्रेस में आने को लेकर चिंता जताई गई थी. जानकारी के मुताबिक, जन्माष्टमी के दिन कपिल सिब्बल के घर पर एक अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में कांग्रेस के 23 नेताओं जिन्हें G-23 भी कहा जाता है वो शामिल हुए थे. ये नेता प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने के सख्त खिलाफ हैं. इस ग्रुप ने चुनाव से जुड़े अहम फैसले लेने की ‘आउटसोर्सिंग’ से आशंकित है. दिलचस्प बात ये भी है कि इस बैठक में कुछ वो नेता भी थे जो पीके को कांग्रेस में लाने का समर्थन कर रहे हैं.
आज तक की खबर के मुताबिक, पार्टी का एक धड़ा प्रशांत किशोर को कांग्रेस में लाए जाने को लेकर नाराज है. पार्टी में संगठनात्मक सुधार को लेकर दो साल पहले गांधी परिवार से नाराज हुए G-23 नेता इसके सख्त खिलाफ हैं. सूत्रों ने बताया कि सोमवार को G-23 नेताओं ने कपिल सिब्बल के घर पर बैठक की और प्रशांत किशोर को महासचिव पद पर नियुक्त करने के पार्टी के फैसले को लेकर चर्चा की. बैठक में शामिल हुए एक नेता ने बताया, ‘हमने उत्तर प्रदेश में प्रशांत किशोर को देखा है. उनकी सफलता विशिष्ट है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘उन्हें (पीके) पार्टी में शामिल करने के किसी भी प्रस्ताव पर कांग्रेस वर्किंग ग्रुप की बैठक में चर्चा की जानी चाहिए.’ बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और अंबिका सोनी को प्रशांत किशोर पर पार्टी नेताओं के विचारों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करने का काम सौंपा गया है. इस मीटिंग में कपिल सिब्बल के अलावा गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, शशि थरूर, मनीष तिवारी, भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत कई नेता मौजूद थे.।