काशी में फोर-जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर का इंतजार खत्म,मीटर निर्माता कंपनी जेएमआर के महमूरगंज स्थित कार्यालय का एमडी शंभु कुमार किया उद्घाटन
जनवरी के अंतिम सप्ताह से लगने लगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर

वाराणसी23दिसंबर :बिजली उपभोक्ताओं को फोर-जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर के लिए बहुत दिनों तक इंतजार नहीं करना होगा। मीटर निर्माता जेएमआर कंपनी का महमूरगंज में शुक्रवार को प्रोजेक्ट हेड कार्यालय खुलने के बाद मीटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। कार्यालय में स्मार्ट मीटर से संबंधित आवेदनों की कोडिंग की शुरू हो गई है।
सबसे पहले लगने वाले मीटरों के क्षेत्र के चयन के लिए डिस्कॉम प्रबंधन से वार्ता हो रही है। शीघ्र ही मीटर का खेप भी अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। जांच के बाद मीटर लगाने की अनुमति दी जाएगी। मुख्य अभियंता (नियोजन) चंद्रजीत कुमार ने बताया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। उससे पहले मीटरों की गुणवत्ता से संबंधित सभी जांच कर ली जाएगी। जीएमआर के जनरल मैनेजर सार्थक मिश्रा ने बताया कि विभाग से निर्देश मिलते ही मीटर लगने लगेंगे। पहले चरण में 25 लाख मीटर लगाने हैं।
एमडी ने कार्यालय का किया उद्घाटन
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार ने जेएमआर के प्रोजेक्ट हेड कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। कंपनी के अधिकारियों को स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता पर खास ध्यान देने का निर्देश दिया। इस मौके पर निदेशक आरके जैन, अधीक्षण अभियंता अनूप वर्मा, एमडी के स्टॉफ अफसर एपी सिंह, प्रशांत, देवोतोष चतुर्वेदी, अंकुश गुप्ता, नितिन औहरी, ज्ञान कुमार, राजीव मिश्रा, अभिजीत शाह आदि थे।