काशी वार्ता के सम्पादक ने जवनका मंगल इसमारिका का किया विमोचन
वाराणसी28अगस्त:सामाजिक संस्था लोक चेतना द्वारा प्रकाशित जवनका मंगल सांस्कृतिक वरुणा महोत्सव स्मारिका के आठवें अंक का शनिवार को एक सादे समाहरोह में नदेसर इस्थित मिंट हाउस में काशी वार्ता समाचार पत्र के संपादक सुनील सिंह जी ने बिधिवत विमोचन किया इस अवसर पर उन्होंने संस्था के अध्यक्ष के के उपाध्याय के प्रयास और संघर्ष की सराहना करते हुये कहा कि काशी में जवनका मंगल की स्थापना कर पिछले 14साल से प्रति वर्ष सांस्कृतिक चेतना की अलख जगा कर ऐतिहासिक लकीर खिंचा है स्मारिका के रोचक लेख नोजवानों को आगे बढ़ने की प्रेडणा देंगे इसमें खास तौर से प्रधानमंत्री जी के द्वारा बनारस में किये गए विकाश कार्यो को प्रमुखता से प्रचारित भी किया गया है जवनका मंगल निश्चित रूप से काशी के इतिहास में याद किया जाएगा
इस अवसर पर काशीवार्ता संपादक सुनील सिंह छावनी परिसद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह वाराणसी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष राजीव सिंह (रानू) समेत अन्य लोग मौजूद थे