कोरोना की दस्तक ने बढ़ी चिंता, अब तक कोरोना के 312 एक्टिव मरीज, अहमदाबाद में 20, गाजियाबाद में 4 केस

नई दिल्ली24 मई :देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर लौट आया है। दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक से लगातार मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में 20 नए मामले सामने आए, जबकि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 4, हरियाणा में 5 और बेंगलुरु में एक 9 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस तरह देशभर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 312 हो गई है। अब तक 2 मौतें भी हो चुकी हैं।
यूपी में भी सीएम ने की समीक्षा, गाइड लाइन जारी
बढ़ते कोरोना का प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई गाइड लाइंस जारी की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग की है, जिसमें उन्होंने अपने सभी अधिकारियों के साथ अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।
सीएम योगी ने बताया कि फिलहाल राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट के कोई एक्टिव मामले नहीं हैं और न ही पुराने कोई कोविड के मामले हैं। इसलिए, राज्य में फिलहाल हालात स्थिर हैं लेकिन विदेशों में बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए सावधानी और निगरानी दोनों करना जरूरी है। किसी भी तरह की लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।
गाजियाबाद में 4 नए मरीज, दिल्ली में 23 एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना के 4 नए मरीज सामने आए हैं। तीन को होम आइसोलेशन में रखा गया है जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह के अनुसार राजधानी में 23 एक्टिव केस दर्ज किए जा चुके हैं।
हर पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग जरूरी
हालात को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी की है और सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। दिल्ली के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे हर पॉजिटिव कोविड सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोकनायक अस्पताल भेजें। इसके साथ ही डेली हेल्थ रिपोर्टिंग दिल्ली हेल्थ डेटा पोर्टल पर अनिवार्य कर दी गई है। यह निर्देश ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में कोविड के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा देखा जा रहा है।
गुजरात में गंभीर हालात: एक दिन में 20 नए केस, कुल 40 मामले
गुजरात में कोरोना की रफ्तार डराने लगी है। मई माह में अब तक 40 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 33 एक्टिव केस हैं। अकेले अहमदाबाद में एक दिन में 20 केस सामने आए हैं। अहमदाबाद के थलतेज, बोदकदेव, घाटलोदिया, गोटा और चांदलोदिया इलाकों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए।