पूर्वांचल
गंगा उफानपर, बनारस में चेतावनी बिंदु के पार पहुंचीं गंगा
वाराणसी7अगस्त:गंगा में उफान बना हुआ है। बनारस में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार कर गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार सुबह 10 बजे गंगा का जलस्तर 70.42 मीटर पहुंच गया जो खतरे के निशान से महज 84 सेंटीमीटर नीचे है।
गंगा के जलस्तर में तीन सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ोत्तरी हो रही है। इधर, गंगा का जलस्तर बढ़ने से वरुणा में पलट प्रवाह हो गया है। इससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने अब पलायन शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह से ही वरुणा पार इलाके में गंगा के पलट प्रवाह के कारण खलबली मची थी।
पुलकोहना से नक्खीघाट के बीच दर्जनों की संख्या में मकान पानी से घिर गए हैं। खतरे को देखते हुए पलायन जारी है। बीते 48 घंटों में गंगा में करीब तीन मीटर का बढ़ाव दर्ज किया गया।