राजनीति
गुजरात विधानसभा चुनाव- हमारे उम्मीदवार सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे: केजरीवाल
अहमदाबाद14जून2021: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले साल गुजरात विधानसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवार सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज गुजरात की जो हालत है वो बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों की कारस्तानी है। पिछले 27 साल से गुजरात में एक ही पार्टी की सरकार है। लेकिन पिछले 27 साल इन दोनों पार्टियों की दोस्ती की कहानी है। कहते हैं कि कांग्रेस बीजेपी की जेब में है। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार इसुदानभाई गढ़वी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP नेता अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।