गोवर्धन पूजा समिति द्वारा निकली शोभायात्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को गोवर्धन श्रीआजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया सम्मानित
वाराणसी 2 नवंबर :गोवर्धन पूजा समिति द्वारा शुक्रवार को भब्य शोभायात्रा एवं गोवर्धन पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में प्रातः से ही गोवर्धन धाम में विधिवत् हवन-पूजन भाला यादव एवं भोला यादव के द्वारा सम्पन्न कराया गया, जिस दौरान सुबह से ही गोवर्धन धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। इसके बाद हथुआ मार्केट, चेतगंज में समिति के अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से सुंदर झाँकियों का प्रदर्शन होता रहा। शोभायात्रा का शुभारम्भ अखिल भारत वर्षीय यादव महा सभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट अशोक यादव ने किया। शोभायात्रा पूर्वांचल में विभिन्न अखाड़ों के पहलवान, विभिन्न क्षेत्र के कलाकारों की उपस्थिति बहुतायत रही। लंका, कतुआपुरा के मनरी कलाकार, डमरूवादक, हाथी, घोड़ा, कलाकारों द्वारा डांडिया, नृत्य, भगवान स्वरूप नृत्य, आग वाली जोड़ी, फर्री कलईया आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा का बीच-बीच में जलमान, तोरण द्वार, अंगवस्त्र, पुष्पहार एवं पुष्प वर्षा से स्वागत होता रहा। रास्ते में बसंत बहार लहुराबीर, विजय यादव, कबीरचौरा के साथ यादव समाज द्वारा खीर वितरण, सप्तसागर यादव समाज द्वारा फल वितरण, गोला दीनानाथ व्यापार मण्डल द्वारा साफा वितरण, केशरी व जायसवाल बंधुओं द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया।
शोभायात्रा मैदागिन, मछोदरी, प्रहलादघाट होते हुए सायं 5 बजे गोवर्धन धाम पहुँची और लोगों ने गोवर्धनधारी का दर्शन एवं छप्पन भोग प्रसाद ग्रहण किया और सभा में सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि आजमगढ़ के माननीय सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यादव समाज को शिक्षा मे बहुत मेहनत करने की जरूरत है यादव समाज की जहां भी उन्नति हुई या हो रही है वह शिक्षा के कारण हो रही है, यादव समाज को अपने संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही साथ अन्य समाज की अवहेलना नही करनी चाहिए । विशिष्ट अतिथि अशोक यादव एडवोकेट ने कहा कि आज भी अपना समाज विकास के मार्ग पर अग्रसर है समाज को एक जूट होकर समाज के कुरीतियों को दूर करना चाहिएं।यादव समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि यादव समाज की उन्नति उनके स्वयं के कठिन परिश्रम की बदौलत है यह किसी की कृपा से नहीं है , यादव समाज को अपनी उर्जा शिक्षा और खेल के क्षेत्र मे लगानी होगी भविष्य बहुत उज्जवल होगा ।विशिष्ट अतिथि सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव काका ने कहा कि यादव समाज के शौर्य का इतिहास श्रीकृष्ण से लेकर रेजांगला और कारगिल के परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव तक है आज भी सेना मे सबसे ज्यादा यादव समाज के युवा ही चयनित होते है ।विशिष्ट अतिथि विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि यादव समाज को दहेज मृत्यृभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को दुर करने की पहल करनी चाहिए समाज के बडे लोगों की जिम्मेदारी है कि वो दहेज रहित वैवाहिक कार्य करे ।
अतिथियों द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिये कुल दस लोगों को यदुवंश समाज की सबसे गरबांवित करने वाला सम्मान “गोवर्धनश्री सम्मान प्रदान किया गया जिसमें न्याय के क्षेत्र में -डा.धर्मेंद्र यादव (पी.सी.एस.) (अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) वाराणसी, प्रशासनिक क्षेत्र में चंदना यादव (ई.पी.एस.) 2012 बैच वर्तमान में निदेशक राज्य हिन्दी संस्थान वाराणसी शिक्षा क्षेत्र में ई.गौरव यादव राजपत्रित अधिकारी वर्तमान पद सहायक एकाउंट आफिसर कैग दिल्ली भारत सरकार ,चिकित्सा क्षेत्र में डा0 विजय यादव (MBBS, MS,MCH) न्यूरो सर्जरी,शोध क्षेत्र में – डा.राम भरोस यादव (एसोसिएट प्रोफेसर) वर्तमान पद दूर संचार अभियांत्रिकी विभाग भारत सरकार ,व्यापार क्षेत्र में मून्नू यादव एवं कैलाश यादव (एम के होटल, साड़ी),खेल क्षेत्र में -पारम्परिक कुश्ती में बच्चे लाल यादव ( विश्व चैंपियनशिप, एशियन सिडनी में पार्टिसिपेट) वर्तमान पद डीएलडब्ल्यू में कार्यरत,अति उल्लेखनीय योगदान में डा.रामसेवक यादव,समाजसेवा क्षेत्र में -स्वामी रमेशानंद सरस्वती,विधि के क्षेत्र में -हरिदास यादव 1977 से वकालत,अलखनाथ, सामाजिक प्रतीक सम्मान डा.बनवारी लाल यादव यादव सहित 10 लोगों को गोवर्धन श्री से सम्मानित किया गया।सभा में धन्यवाद ज्ञापन विनोद यादव अध्यक्ष, स्वागत भाषण गोपाल यादव, एवं संचालन पारस यादव पप्पू “महामंत्री” ने किया। इस अवसर पर बिरहा गायक डा.मन्नू लाल यादव, राष्ट्रीय पहलवान मनोहर यादव, अशोक यादव, विजय यादव, जयप्रकाश यादव, राजेश अहिर, दिनेश यादव, सुभाष यादव, राजू यादव, गोपाल यादव, विनय यादव, सुमन यादव, पूजा यादव, जानकी यादव, प्रियांशु यादव, बल्लू यादव, रवि यादव, अरविन्द यादव, रमेश यादव, मदन यादव, सुनील यादव, विनोद यादव, गणेश यादव, मनोज यादव पार्षद, सुरेन्द्र यादव, दीपक यादव, डा० उमाशंकर, डा० उमाकान्त, चकरू यादव उपस्थित रहे।