ग्रेटर नोएडा ,करंट लगने से सफाई कर्मचारी की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज –
14जुलाई2021
ग्रेटर नोएडा की ऐच्छर मार्केट में सोमवार को एक सफाई कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। इस मामले में सफाई कर्मचारी की पत्नी ने बिजली विभाग और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ बीटा-दो कोतवाली में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मूल रूप से अलीगढ़ के चंदौस की रहने वाली महिला हेमलता अपने पति मनोज के साथ ऐच्छर गांव में रहती है। हेमलता ने बताया सोमवार को उसके पति मनोज कुमार ऐच्छर मार्केट में सफाई करने के लिए गए थे। यहां शेखर प्रधान ने लोहे का एक बूथ बनाकर उसे किराए पर उठा रखा है। इसमें अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन दिया गया है। लोहे के के इस बूथ में करंट आने से सफाई कर्मी मनोज की मौत हो गई है।
मृतक की पत्नी हेमलता का आरोप है कि बिजली विभाग और शेखर की लापरवाही की वजह से उसके पति की मौत हुई है। महिला की शिकायत पर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने बिजली विभाग और प्रधान के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन में जुटी है।