पूर्वांचल

चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

गाजीपुर 30 सितंबर :गजाधर सिंह चकबन्दी अधिकारी (राजपत्रित) जनपद गाजीपुर को 15000.00/- (पन्द्रह हजार रूपये) रिश्वत लेते हुए उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम द्वारा सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता विनीत कुमार राय द्वारा दिनांक 22.08.2024 को एक प्रार्थना पत्र आ0नं0-207/1 ग्राम सभा मौधियां में चकबन्दी के दौरान सीमांकन हेतु दिया गया था जिसपर चकबन्दी अधिकारी (राजपत्रित) गजाधर सिंह जनपद गाजीपुर द्वारा उक्त आराजी का सिमांकन करने हेतु शिकायत कर्ता विनीत कुमार राय से कुल 15000.00/- (पन्द्रह हजार रूपये) रिश्वत की मांग की गयी थी जिसकी शिकायत, शिकायत कर्ता द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी पर की गयी। विनीत कुमार राय, शिकायत कर्ता द्वारा इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी से किये जाने पर जांच से आरोप की पुष्टि होने के फलस्वरूप उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम द्वारा गजाधर सिंह चकबन्दी अधिकारी जनपद गाजीपुर को शिकायत कर्ता से उसकी भूमि आ0नं0-207/1 ग्राम सभा मौधियां में चकबन्दी के दौरान सीमांकन हेतु 15000.00/- (पन्द्रह हजार रूपये) नगद उत्कोच लेते हुए आज दिनांक 30.09.2024 को लवजी सिंह, शास्त्रीनगर गाजीपुर के किराये के मकान से रंगे हाथ उ0प्र0 सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जाधर सिंह चकबन्दी अधिकारी के विरूद्ध थाना उ0प्र0 सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही करायी जाती है। यदि किसी लोक सेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित/अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही हो तो रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन नम्बर- 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *