चुनाव तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
वाराणसी 27 अप्रैल :नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आगामी दिनांक-01 जून को होने वाले लोक सभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर आज नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक मुख्यतः नगर निगम सीमा क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान बूथों पर एस्योर्ड मिनिमम फेसिलिटी (ए0एम0एफ0) के अन्तर्गत नगर निगम से सम्बन्धित मूलभूत व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में की गयी। विधानसभा कैन्ट, शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, रोहनिया एवं शिवपुर विधानसभा में जो नगर निगम सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, जिनमें कुल बुथों की संख्या 1454 है। नगर आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एस्योर्ड मिनिमम फेसिलिटी (ए0एम0एफ0) के अन्तर्गत सभी बुथांे का तत्काल निरीक्षण कर लिया जाय कि किन बुथों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, पार्टीशन, शेड इत्यादि की आवश्यकता है। साथ ही नगर आयुक्त के द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि पिंक बुथ बनाये जाने एवं स्टैंडी तथा सेल्फी प्वाइन्ट इत्यादि हेतु उपयुक्त बुथों का चयन कर लिया जाय, तथा समस्त कार्यवाही समय के पूर्ण करा लिया जाय। बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी के0के0 पाण्डेय, महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओ0पी0 सिंह इत्यादि उपस्थित थे।