चौक में ढहा जर्जर मकान, दो घायल, युवक की हालत गम्भीर,हादसे में बाल-बाल बची कांग्रेस महिला नेत्री ,नागर सेवा समिति का है मकान, रोक के चलते नहीं हो पा रही थी मरम्मत
वाराणसी28जून: चौक थानांतर्गत, सिंधिया घाट के ऊपर सिद्धेश्वरी गली स्थित माता संकठा मंदिर के पीछे सोमवार की भोर में दो मंजिला जर्जर मकान सीके 7/130 की छत भरभरा कर ढह गई। जिससे छत और उसके नीचे स्थित कमरा पूरी तरह ढह गया। हादसे में कांग्रेस की महिला नेत्री पूनम कुंडू (47) और हनी (24) को मामूली छीटें आईं। जबकि बाहर कमरे में सो रहे उनके पति दिलीप कुंडी (56) और उनका बेटा शशांक (26) गम्भीर रूप से घायल हो गए। अल सुबह हुई घटना से क्षेत्र में चीत्कार मच गई। आस-पड़ोस के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे पिता-पुत्र को बाहर निकाला और आननफानन में उन्हें कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। पिता दिलीप को सर में पांच टांके लगे। वहीं बेटे शशांक की हालत गम्भीर होने पर उसे रथयात्रा-महमूरगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी दशा गम्भीर बनी हुई है।
बताया गया कि नागर सेवा समिति, अहमदाबाद की ओर से डेढ़ सौ वर्ष पूर्व उक्त मकान का निर्माण कराया गया था। जो वर्षों से जर्जर अवस्था में था। मकान के केयर टेकर बलराम नागर के मुताबिक गंगा से 200 मीटर परिक्षेत्र में मरम्मत व निर्माण कार्य पर रोक लगे होने के चलते मरम्मत कार्य ठप्प पड़ा रहा। विगत दिनों हुई बारिश के चलते उक्त मकान आखिरकार ढह गया। उन्होनें बताया कि इसकी सूचना कई बार नगर निगम व विकास प्राधिकरण को बकायदा पत्र लिखकर अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। घटना की सूचना पाकर डीएसपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, इंस्पेक्टर चौक आशुतोष तिवारी, ब्रह्मनाल चौकी इंचार्ज मयफोर्स मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया। घटना की सूचना नगर निगम को भी दी गई लेकिन दोपहर बाद तक कोई जिम्मेदार झाँकने तक नहीं आया। अंततः केयर टेकर ने निजी खर्च पर मजदूरों को लगाकर मलबा उठाने के लिए लगाया। सूचना पाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव (अन्नू), अरुण सोनी, रियाज़ बबलू, दीपक पांडेय, सपा के मनीष यादव समेत कई नेता मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया।