पूर्वांचल

जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंताओं को पूर्वांचल संरक्षक इंजीनियर अवधेश मिश्रा जी ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

वाराणसी 14सितंबर: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का निर्धारित ध्यानाकर्षण कार्यक्रम अपनी प्रमुख मांगों जिसमें मुख्यता वेतन विसंगति दूर करने को लेकर के वाराणसी जनपद का एक-एक सदस्य मुख्य अभियंता कार्यालय वाराणसी के समक्ष 24 घंटे का उपवास किया यह कार्यक्रम कल प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ किया तथा आज 14 सितंबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे तक चला। पूर्वांचल संरक्षक इंजीनियर अवधेश मिश्रा ने जूस पिलाकर सभी जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंताओं का अनशन तुड़वाया। तथा सदस्यों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही प्रबंधन हमारी जायज माँगो को स्वीकार कर लागू करेगा, जिसमें नियमानुसार कार्य करते रहेंगें। सभा में प्रमुख रूप से पूर्वांचल संरक्षक इं. केदार तिवारी, केंद्रीय उपमहासचिव इं. नीरज बिंद, क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. सर्वेस शुक्ला, क्षेत्रीय सचिव इं. रत्नेश सेठ, इं. मुरलीधर मौर्या, इं. मदन गोपाल, इं. दीपक अग्रवाल, इं. अरविंद कुमार, इं. विवेक श्रीवास्तव, इं. रेनू, इं. दीपा मौर्या, सहायक अभियंता इं. श्वेता कुमारी, इं. श्यामसुंदर, इं भरत कुमार बिंद, इं. अनिल मौर्य, रूपेश कुमार , शिवेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, लालब्रत, सूर्यनाथ, सर्वेश विश्वकर्मा, दीपू प्रजापति, रोहित राय, कुंदन सिंह, सर्वेश बिंद, ललित मोहन चतुर्वेदी, शैलेंद्र, सतेंद्र , राहुल मौर्या, नागेन्द्र सरोज , राम बाबू चौहान, यशवन्त चौहान, संजय, राज कुमार आदि लोगों ने अपने संबोधन में मुख्य रूप से 4800 ग्रेड पे को विलोपित करने तथा प्रथम एसीपी 5400 देने की बात कही। तथा प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया कि प्रबंधन द्वारा बार बार समझौते का उल्लंघन किया गया, काफी अवर अभियंताओं ने प्रबंधन पर बिना ब्यवस्था दिए जबरदस्ती काम कराने का आरोप लगाया, तथा व्यवस्था दो काम लो के नारों से गूंजा मुख्य अभियंता कार्यालय।

जनपद अध्यक्ष इं. संजय कुमार भारती की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया तथा सभा का कुशल संचालन जनपद सचिव इं. गुलाब चंद्र प्रजापति ने किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *