जेल मंत्री का वीडियो वायरल, उद्घाटन के दौरान रिबन को दांतों से काटा
2सितम्बर2021
पाकिस्तान के पंजाब सूबे के विवादित मंत्री फैयाज उल हसन चौहान की एक ऊलजलूल हरकत इन दिनों खूब चर्चा में है. दरअसल पंजाब प्रांत के जेल मंत्री और सरकार के प्रवक्ता एक दुकान का उद्घाटन करने गए थे. यहां उन्होंने अपने दांतों से ही उद्घाटन वाला रिबन काट डाला. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैयाज उल हसन चौहान वही मंत्री हैं, जिन्होंने 2019 में हिंदुओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद उन्हें अपने सूचना और सांस्कृतिक मंत्री पद तक से इस्तीफा देना पड़ा था. बाद में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ने उन्हें माफी देकर फिर से जेल मंत्री बना दिया था. अब इस वीडियो के बाद वो फिर से चर्चा में हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब सूबे के जेल मंत्री फैयाज उल हसन चौहान लाहौर में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का उद्घाटन करने गए थे. दुकान के मालिक ने मंत्री से उद्घाटन करवाने के लिए रिबन लगा रखा था. जब वो पहुंचे तो एक व्यक्ति प्लेट में कैंची लेकर मंत्री जी के पास पहुंचा, लेकिन उस कैंची से रिबन नहीं कट पाया. समय बीतता देख फैयाज उल हसन ने अपने दांतों से ही रिबन काट दिया.