डी एम की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित,
वाराणसी25 सितंबर: जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरन विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग संचालित योजनाओं/ कार्यक्रमों का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ करें। निर्माणाधीन परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति हर हाल में सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता हेतु समस्त विभागों के लाभार्थी परक योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों की सूची एवं योजनाओं की जानकारी से जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य अवगत कराया जाय। जनप्रतिनिधियों एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायती पत्रों का समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। इसी प्रकार आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रत्येक दशा ने सुनिश्चित किया जाय।जांचकर्ता मौके पर अवश्य जाएं। निस्तारण की गुणवत्ता हेतु फीडबैक भी लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आई जी आर एस की शिकायतों के गुणवत्तपूर्ण निस्तारण को गंभीरता से लिया जाय। उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के दौरान पड़ने वाले शेष धार्मिक स्थलों को उपयुक्त स्थलों पर अविलंब शिफ्ट कराकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पर्यटन, सेतु निगम तथा अन्य सभी विभागों की निर्माणाधीन कार्यों में तेज प्रगति सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान डे एन आर एल एम बैंक क्रेडिट लिंकेज एवं वी सी सखी,15 वा वित्त, एम डी एम, नई सड़कों का निर्माण, एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम सहित अन्य कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए बेहतर प्रगति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, डी एफ ओ, जिला विकास अधिकारी, पी डी डी आर डी ए, उप निदेशक कृषि, डी सी एन आर एल एम, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, पी डब्लू डी, सेतु निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।