डेंगू का कम नहीं हो रहा प्रकोप, लगातार मरीजो के मिलने का क्रम जारी
वाराणसी23अगस्त: बाढ़ के बाद बारिश के चलते हो रहे जल-जमाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रविवार तक जहां जनपद में डेंगू के 42 पुष्ट मरीज थे, वहीं सोमवार को अलग-अलग हास्पिटल में दस से अधिक संदिग्ध मामले भी आए। ऐसी स्थिति में निजी लैब मनमानी पर उतारू हैं। अलग-अगल लैबों में डेंगू की रिपोर्ट भी अलग-अलग आ रही है। इसे लेकर सीएमओ कार्यालय में शिकायत भी हुई, जिस पर सीएमओ डा. वीबी सिंह ने जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही कराने का निर्देश दिया।
बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव, साफ-सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इस वजह से डेंगू, मलेरिया के मरीज मिलने लगे हैं। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में दस बेड का डेंगू वार्ड बना दिया गया है। यहां एक मरीज को भर्ती भी किया गया है। प्रोटोकाल के हिसाब से मरीज के बेड पर मच्छरदानी भी लगाई गई है। साथ ही जांच कराने के साथ ही परिजनों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।