त्रिशूल रुपी तापों को डमरू रुपी आनंद से लपेटकर रखिए
2अगस्त2021
भगवान शिव का त्रिशूल और डमरू
भगवान शिव का स्वरूप देखने में बड़ा ही प्रतीकात्मक और सन्देशप्रद है वे हाथों में त्रिशूल धारण किये हैं और त्रिशूल पर भी डमरू बंधा है।
त्रिशूल यानि तीनों ताप दैहिक, दैविक और भौतिक धारण किये हैं उसके साथ डमरू यानि आनंद अर्थात् वेदना के साथ आनंद, दोनों एक दूसरे के विपरीत।
जीवन ऐसा ही है यहाँ वेदना तो है ही मगर आनंद भी कम नहीं आज आदमी अपनी वेदनाओं से ही इतना ग्रस्त रहता है कि आनंद उसके लिए मात्र एक काल्पनिक वस्तु बनकर रह गया है दुखों से ग्रस्त होना यह अपने हाथों में नहीं मगर दुखों से त्रस्त नहीं होना यह अवश्य अपने हाथों में है।
भगवान शिव के हाथों में त्रिशूल और उसके ऊपर लगा डमरू हमें इस बात का सन्देश देता है कि भले ही त्रिशूल रुपी तापों से तुम ग्रस्त हो मगर डमरू रुपी आनंद से लपेट कर रखिए तो नीरस जीवन भी उत्साह से भर जायेगा।