दिव्यांगों की सेवा भगवान की पूजा से बढ़कर है-पूर्व ग्राम प्रधान विद्या देवी
वाराणसी 28 अप्रैल :आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के नरोत्तमपुर जख्खिनी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान स्वर्गीय सीताराम सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को खुशीपुर स्थित अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर में स्वर्गीय सीताराम सिंह की पत्नी पूर्व ग्राम प्रधान विद्या देवी द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को स्कूल पूर्व ग्राम प्रधान विद्या देवी ने बैग वितरण किया और कहा कि कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा भगवान की पूजा से बढ़कर है।उसके उपरांत भोजन भी कराया गया। इस दौरान मुख्य रूप से केंद्र प्रभारी रमेश सिंह, अनिल सिंह, शिव शंकर सिंह खिलाड़ी, पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, अरविंद सिंह, प्रबंधक सुशील कुमार सिंह तोयज, जैलेंद्र राय, राहुल सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, छेदी यादव, ज्ञान प्रकाश दुबे, प्रदीप सिंह,प्रणय सिंह,अखिलेश मिश्रा, अजय पाण्डेय इत्यादि लोग शामिल रहे।