पूर्वांचल
दुःखों में भी हंस कर जीना सीखा गई :डॉ पूर्णिमा भारतीय
वाराणसी , 27 अगस्त बनारस के कवियों , साहित्यकारों , पत्रकारों, समाजसेवियों की ओर से सामाजिक संस्था रसवर्षा संस्थान,वाराणसी के तत्वावधान में होटल किंग्स बनारस के परमानंद सभागार में श्रद्धांजलि सभा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व मुख्य पुस्तकालयाध्यक्ष कवि चकाचौंध ज्ञानपुरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सभा का संचालन नवगीत-व्यंग्य गौरव डॉ चपाचप बनारसी ने की। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन नव निर्माण सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नूतन सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से दिनेश सिंह गुक्कज ,सलीम शिवालवी , राजेश मिश्रा, अहमद आज़मी, आर्यन उपाध्याय, दीनानाथ झुनझुनवाला, प्रज्ञा श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव,प्रवीण श्रीवास्तव, रोहित, राहुल, अनूप,गुल्लू,बच्चा यादव आदि लोग उपस्थित थे।