दुल्हन के लिवाज में सजी अयोध्या आज आएंगे महामहिम राष्ट्रपति
अयोध्या 29अगस्त: रामनगरी में आज एक और ऐतिहासिक दिन को लिखा जाएगा जब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में श्री रामलला का दर्शन पूजन कर मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचेंगे। और उनके स्वागत में पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजाया गई है। तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी आज पूरे देश की नजर अयोध्या पर होगी।आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्वागत करेंगे इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति सरयू तट स्थित राम कथा पार्क में आयोजित रामायण कॉन्क्लेव के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां राजभवन के स्वरूप में सजे ऑडिटोरियम में स्वागत होगा इस दौरान अयोध्या के विकास की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे तो वहीं इस दौरान पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा सम भोजन के बाद कुछ समय के लिए सरयू भवन यात्री निवास में मौजूद होंगे जहां अयोध्या की विकास को लेकर तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे। जिसके बाद धार्मिक यात्रा के रूप में अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर पर दर्शन कर श्री रामलीला के दरबार जाएंगे जहां श्री रामलला की आरती भी करेंगे राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी दी महामहिम राष्ट्रपति लेंगे इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय निर्माण की नीतियों को बताएंगे। अयोध्या आगमन के बाद लगभग 4 घंटे के बाद अपने प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।अयोध्या के रेलवे स्टेशन राम कथा पार्क हनुमानगढ़ी के साथ श्री राम जन्मभूमि परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया है इसके पूरी अयोध्या को स्वच्छ व सुंदर दिख रहा है क्योंकि एक बार फिर अयोध्या के लिए ऐतिहासिक स्थल जो इतिहास में दर्ज होंगे अयोध्या आगमन के बाद लगभग 15 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच स्वागत किया जाएगा। तो वही राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं रेलवे स्टेशन से लेकर सरयू तक राम कथा पार्क तक आवागमन मार्ग सर हर पॉइंट पर सुरक्षा के जवानों को तैनात किया गया है तो वही सीसीटीवी फुटेज ड्रोन कैमरा के साथ खुफिया की एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं।