पूर्वांचल

देखकर बिजली का बिल बैठ रहा है दिल,स्मार्ट मीटर दे रहा है बिजली उपभोक्ताओं को झटका

वाराणसी,8 सितम्बर, पब्लिक के सामने वैसे तो महंगाई, सीवर,सड़क, पानी समेत तमाम समस्याएं हैं। लेकिन वर्तमान समय में उनके लिए बिजली का बिल सबसे बड़ा मुसीबत बना हैI जिन जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगा है, उन घरों के उपभोक्ता असमान्य रूप से भाग रहे बिजली बिल से काफी परेशान है। आम जनमानस की इस जटिल समस्याओं को देखते हुए सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल एवं (प्रमुख उद्यमी) समाजसेवी, व्यापारी नेता श्री विजय कपूर के नेतृत्व में मैदागिन के भारतेंदु पार्क में स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास स्मार्ट मीटर को बदलकर सामान्य मीटर लगाने की मांग को लेकर एक प्रदर्शन किया गया। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल (प्रमुख उद्यमी) समाजसेवी व्यापारी नेता श्री विजय कपूर ने कहा कि जिन उपभोक्ता के घर मे स्मार्ट मीटर लगा है उन उपभोक्ताओं का लगातार शिकायत आ रहा है, कि उनका बिल पहले की तुलना में तीन से चार गुना ज्यादा आने लगा है। किसी के मीटर में यूनिट भाग रही है, तो किसी का बिल बढ़कर आ रहा है। लेकिन उन्हें कोई यह बताने वाला नहीं है, कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। ज्ञात हो कि पहले जब घरों में सौ- सौ वॉट के बल्ब लगते थे,और बिजली का खपत भी ज्यादा होता था उस वक्त भी बिल कम आता था। अब जबकि सभी लोग बचत करने के लिए नाना उपकरण के साथ एलईडी बल्ब का उपयोग करने लगे हैं। तब उसके बाद बिल घटने के बजाय कई गुना ज्यादा आने लगा है। अचंभित उपभोक्ताओं द्वारा विभाग पर शिकायत करने के बावजूद उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया जाता है। मीटर संबंधित शिकायत और बड़ी हुई बिजली से त्रस्त होकर जब वह विद्युत विभाग मे पहुंचते हैं तब उनका दलील मानने को कोई तैयार नहीं होता। लोग साल साल भर से अपने बिल को ठीक कराने के लिए परेशान हैं। अपने जटिल समस्या के अनदेखी से लाचार उपभोक्ताओं में आक्रोश की भावना उत्पन्न होता जा रहा है। विद्युत विच्छेदन की स्थिति में लाचारी वश वह बढ़ी हुई यूनिट का बिल देने को वाध्य होते हैं। संस्था द्वारा विद्युत विभाग से आम जनमानस के इस जटिल समस्या का निदान करते हुए जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर को बदलकर सामान्य मीटर लगाने की मांग किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष, मुकेश जायसवाल,(प्रमुख उद्यमी) समाजसेवी, व्यापारी नेता, विजय कपूर, महासचिव, राजन सोनी, उपाध्यक्ष, अनिल केसरी, उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर चौधरी, विशेश्वरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, व्यापारी नेता राजेश केसरी, नीचीबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष, प्रदीप गुप्ता, सचिव, डॉ० मनोज यादव, राजेश श्रीवास्तव, सुनील अहमद खान, कमलेश सिंह ,पप्पू रस्तोगी विकास जायसवाल, रामजी रस्तोगी,, पप्पू पहलवान,सहित कई लोग शामिल थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *