देवघर: 148 दिन बाद खुला बाबा बैद्यनाथ मंदिर, E-PASS के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

18सितम्बर2021
झारखंड देवघर से इस वक्त के सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, 148 दिन बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए सुबह 06:00 बजे से 04:00 बजे तक के लिए खोल दिया गया है.
बाबा मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालु http://jharkhanddarshan.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन इंट्री पास प्राप्त कर सकते हैं. इस पास को प्राप्त करने के बाद ही श्रद्धालु बाबा मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
मंदिर में प्रवेश सुबह 6 से शाम 4 बजे तक
बता दें कि ई-पास प्राप्त करने के बाद कल से बाबा मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं. श्रद्धालुओं के लिए नोटिस जारी करते हुए प्रशासन ने कहा है कि प्रति घंटे 100 श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति होगी. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक आम श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा. हर दिन 10 घंटे पट खुला रहेगा, जिसमें प्रति घंटे 100-100 श्रद्धालुओं को जलार्पण और दर्शन की अनुमति होगी. जानकारी के अनुसार, कोविड गाइडलाइन का पूरे तरह ध्यान रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है. साथ ही अभी फिलहाल प्रतिदिन 1000 श्रद्धालु ही बाबा मंदिर में पूजा कर पायेंगे.