नकल करने का भी आ गया नया तरीका, डिवाइस लगी चप्पल बरामद
26सितंबर2021
बीकानेर/ जयपुर. REET परीक्षा में राजस्थानभर में नकल कराने और करने के प्रयासों के चौंकाने वाले मामले सामने आये हैं. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में बीकानेर में पुलिस ने नकल गिरोह के शातिर मुखिया समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. यह गिरोह डिवाइस लगी चप्पल के जरिये परीक्षा में नकल कराने के लिये सक्रिय था. पुलिस ने डिवाइस लगी चप्पल बरामद की है. बताया जा रहा है कि नकल कराने के लिये यह एक चप्पल 6 लाख रुपये में बेची गई थी. डिवाइस लगी यह चप्पल 25 लोगों को बेचने की बात सामने आई है. पुलिस ने इस चप्पल समेत कई मोबाइल और सिम भी बरामद की है. वहीं सीकर में कान के ऑपरेशन का बहाना कर एक परीक्षार्थी ब्लू टूथ छिपाकर केंद्र में घुस गया था.
बीकानेर में गंगाशहर थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर चप्पल गिरोह को पकड़ा है. पकड़े गये चप्पल गिरोह के सरगना तुलछीराम कालेर से पुलिस पूछताछ कर रही है. यहां इस कालेर समेत पकड़े गये पांच लोगों में एक सरकारी स्कूल का लैब असिस्टेंट है. वहीं तीन परीक्षार्थी पकड़े गये हैं. इन तीन परीक्षार्थियों में एक महिला परीक्षार्थी भी शामिल है. एएसपी शैलेन्द्र इंदोरिया सहित पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.