नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी में, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
वाराणसी4जून2021 उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन “गोपाल जी” 04 जून को रात्रि 8:00 बजे लखनऊ से वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
मंत्री आशुतोष टंडन 05 जून शनिवार को प्रातः 9:30 बजे वृक्षारोपण करने के पश्चात 10:00 बजे नीचीबाग स्थित भाजपा कार्यालय जाएंगे तत्पश्चात 10:45 बजे सर्किट हाउस वापस आकर 11:00 से 12:00 तक कोरोना बचाव-राहत, सेवा कार्यों एवं अन्य विषयों पर भाजपा महानगर कोर कमेटी की बैठक करेंगे। मंत्री अपराहन 12:30 से 1:30 बजे तक वाराणसी जिला भाजपा कोर कमेटी की बैठक कर कोरोना बचाव-राहत, सेवा कार्यों एवं अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे। तत्पश्चात 2:00 से 3:00 बजे तक कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, डीएम, नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा सायं 5:30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।