नवजोत सिंह सिद्धू से नज़रें चुरा रही कांग्रेस

नई दिल्ली29जून: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। राहुल गांधी ने कहा है कि सिद्धू के साथ उनकी कोई मीटिंग तय नहीं है जबकि इस बारे में एक दिन पहले ही सिद्धू की टीम ने दावा किया था। सिद्धू की टीम की तरफ से सोमवार को कहा गया था कि वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात करेंगे। बता दें कि सिद्धू मंगलवार को ही दिल्ली पहुंचे थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने मुलाकात के लिए समय मांगा था।
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी से मिलने का समय ऐसे वक्त में मांगा था जब पंजाब में उनकी सीएम अमरिंदर सिंह के साथ गंभीर मतभेद चल रहे हैं। इसी कड़ी में नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी से मिलने का वक्त मांगा था। वह राहुल गांधी से मिलकर अपना पक्ष रखना चाहते थे। बता दें कि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि सिद्धू और अमरिंदर सिंह के मतभेदों का असर चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर पड़ सकता है।