ताज़ातरीन
नहीं रहे कांग्रेस के सीनियर नेता, पार्टी में शोक की लहर
8सितंबर2021
बिहार में कांग्रेस के सीनियर नेता सदानंद सिंह का निधन हो गया है. सदानंद सिंह के निधन पर बिहार के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जीतन राम मांझी, तेजस्वी यादव ने उनके लिए ट्वीट किया है. मांझी ने कहा कि सदानंद सिंह उनके पुराने साथी थे. सदानंद सिंह बिहार सरकार में मंत्री और विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके थे. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी सदानंद सिंह से मिलने हॉस्पिटल गए थे.