पंजाब में कैप्टन अमरिंदर की अग्नि परीक्षा आज, कांग्रेस ने आज बुलाई विधायक दल की बैठक
चंडीगढ़18सितम्बर:पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद पार्टी ने शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी शामिल होंगे. हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा, पंजाब में बड़ी संख्या में विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से पंजाब में विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग की है. इसी के तहत 18 सितंबर को पंजाब में पार्टी दफ्तर में कांग्रेस की विधायक दल की बैठक होगी. सभी विधायकों से अपील है कि वे इसमें शामिल हों. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ट्वीट कर कहा, कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर 18 सितंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
दरअसल, पंजाब में कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ बगावती सुर एक बार फिर तेज हो गए हैं. यहां 40 विधायकों ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखा है. विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जल्द से जल्द विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग की है. नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के इन विधायकों ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कैप्टन अमरिंदर सिंह के कामकाज पर सवाल उठाए हैं.