पतंग की डोर तो कटी नहीं, कट गई ज़िंदगी की डोर, छत से गिरने से 9 वर्षीय बालक की मौत

वाराणसी19 फरवरी :चेतगंज थाना क्षेत्र में रविवार को अत्यंत दुःखद घटना घटित हो गई। जहां छत पर पतंग उड़ाते समय गिरने से 9 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, चेतगंज थाना क्षेत्र के मंसाराम फाटक इलाके में रहने वाले कमलेश यादव यूपी पुलिस में दीवान हैं और डायल 112 में तैनात हैं। रविवार को उनके बेटे अभिनव की स्कूल की छुट्टी थी। इसी बीच वह पतंग लेकर छत पर चढ़ा।
जिस बिल्डिंग की छत पर अभिनव चढ़ा था, वह पांच मंजिला ऊंची है। पतंग उड़ाने के दौरान ही उसका पैर लड़खड़ाया और वह सीधा नीचे गिर पड़ा। जिससे उसकी गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक अभिनव की मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल।।
बताते हैं कि सोनभद्र के टेढ़ी (दुद्धी) गांव निवासी कमलेश कुमार यादव वाराणसी कमिश्नरेट में डायल 112 में तैनात हैं। चेतगंज में उनकी तैनाती दो पहिया पीआरवी-4624 पर थी। वह पत्नी और दो बच्चों के साथ मंशाराम फाटक के पास बिल्डर नूर आलम की ओर से बनवाये जा रहे अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर रहते थे। अभिनव बड़ा बेटा है। रविवार को वह छत पर खेल रहा था। ऊपर कटी पतंग की डोर पकड़ रहा था। तभी प्रकाश के लिए छोड़ी गई जगह से सीधे भू-तल पर आ गिरा। अभिनव जहां गिरा, वहां बांस की सीढ़ी रखी थी। जिससे सिर में गंभीर चोट आई। उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर चेतगंज इंस्पेक्टर डॉ. आशीष कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी मो. सूफियान व अन्य साथी पुलिसकर्मी पहुंचे। शव पोस्मार्टम के लिए भेजवाया गया।