पीएम मोदी के वाराणसी आगमन से पहले जिला प्रशासन ने की किसानो संग बैठक,अधिकांश मुद्दों पर सहमति के बाद किसानों का अन्दोलन स्थगित

वाराणसी17 जून :जिलाधिकारी एस राज लिन्गम की अध्यक्षता में सोमवार को दिन में 11 बजे कमिश्नरी सभागार में जिले के आला अधिकारियों संग संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक विनय शंकर राय “मुन्ना” के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण से पीड़ित किसानों की मैराथन बैठको के बाद सायं 05 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में आपसी सहमति के आधार पर किसान अन्दोलन स्थगित करते हुये 18 जून को राजातालाब तहसील में असली किसान संवाद के कार्यक्रम को वापस लिया गया। काशी द्वार, जीटी रोड आवासीय योजना, वर्ल्ड सिटी एक्सपो, मेडिसिटी सहित सभी आवासीय योजनाये स्थगित कर भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 के आधार पर जिलाप्रशासन और किसानों के बीच विन्दुआर वार्ता होगी , किसानो की सहमति और असहमति के आधार पर योजना लागू होगी या रद्द होगी। अगर 80 प्रतिशत किसान सहमति देगा तभी योजना लागू होगा इसपर किसानो ने कहा कि काशी द्वार, वर्ल्ड सिटी एक्सपो, जीटीरोड आवासीय योजना, स्पोर्ट्स सिटी, मेडिसिटी एवं वरूणा विहार में 80% किसान असहमति दिया है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि तब योजना लागू नही होगी क्योकि निर्णय कानून के आधार पर होगा, वरूणा विहार योजना पहले ही निरस्त हो चुकी है। मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के वैधानिक मुद्दो के निस्तारण हेतु सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित कर त्वरित निस्तारण, सभी किसानों के परिसम्पत्तियो का मूल्यांकन होगा एवं माननीय उच्चतम न्यायालय में ट्रांसपोर्ट नगर के विचाराधीन मुकदमे के त्वरित निस्तारण हेतु भी कमेटी गठित कर आने वाली तिथि पर जबाबदेही दाखिल कर त्वरित मुकदमे के निस्तारण में सहयोग देने का अधिनस्थो को जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।उक्त किसानो के जटिल मुद्दो पर गंभीरतापूर्वक सार्थक वार्ता होने के बाद किसानो की सहमति पर संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा और विविध अधिग्रहण योजना से प्रभावित किसानो की सहमति पर अंदोलन स्थगित करने की घोषणा सर्वसम्मत से हुआ और 18 जून को राजातालाब तहसील में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम वापस लेने की घोषणा किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने किया। रिन्ग रोड फेज 2 के मुद्दे पर एन एच आई के अधिकारियो संग किसानो की बैठक का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया और रिन्ग रोड फेज 2 में भूमिहीन हुये बेदखल किसानो को फुटपाथ पर जीवन यापन से पुनर्वास की व्यवस्था तत्काल करने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय ने भरोसा दिया।
बैठक एवं वार्ता में विनय शंकर राय “मुन्ना”, कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी पटेल, सतीश पटेल, उदय प्रताप पटेल, अमलेश पटेल, रामजी सिंह, विजय नारायण पटेल , हृदय नरायण उपाध्याय, राजेश सिंह, संतोष कुमार पटेल, मेवा लाल, खटाई लाल शर्मा, अंशु उपाध्याय , प्रेम शाह, विजय गुप्ता , दिनेश तिवारी , विजय गुप्ता, राजेश वर्मा, नरायणी सिंह, रमेश पटेल, शिव गौर, धीरू यादव सहित इत्यादि किसान शामिल थे।