पीएम सूर्य योजना में कमीशन की मांगा के ऑडियो वायरल बाद मचा हड़कम, मुख्य अभियंता ने दिए जांच के आदेश
वाराणसी25 सितंबर :पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कमीशन का मामला प्रकाश में आने के बाद विभाग में हड़कम मच गया। इसका खुलासा सोमवार को सोलर पैनल लगाने वाले वेंडर और उपभोक्ता के बीच हुई बातचीत का आडियो वायरल होने से हुआ। हालांकि आपका अपना न्यूज उपभोक्ता की आवाज इसकी पुष्टि नहीं करता।
मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल ने जांच समिति गठित की है। सर्किल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा समिति के अध्यक्ष हैं। पंचम डिवीजन के अधिशासी अभियंता गौरव कुमार सदस्य हैं।
अधिकारी और सदस्य को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आडियो में एनओसी पास करने से लेकर मीटर लगाने में लगने वाले है। कमीशन का जिक्र है। लगभग 5 मिनट कि 31 सेंकेड के आडियो में वेंडर यह कहते सुना जा रहा है कि ‘सारा खेल एक्सईएन कार्यालय से शुरू होता है, कई ‘एनओसी लेने के लिए तीन गुना पैसा खर्च करना पड़ता है…, बिजली विभाग में जो काम हम 4 हजार में कर सकते हैं वहां हमें तीन गुना यानी 12 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं…। अंकल… मीटर लगाने वाला आपसे 500-1000 रुपये वसूलेगा, ‘मीटर विभाग में मीटर टेस्ट करने वाला 1500 रुपये लेता है… बनारस, लखनऊ हर जगह यही रेट चल रहा इस बारे में मुख्य अभियंता ने बताया समिति एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। पीड़ित उपभोक्ता ने वायरल वीडियो पावर कारपोरेशन के चेयरमैन, मंत्रियों और पीएमओ कार्यालय में भेजा है।