पूर्वांचल
पुलिस का पहरा भी नहीं आया काम, घर के बहार बैठी महिला का चेन छीन ले उड़े बदमाश

वाराणसी 18 मार्च :भेलूपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ हो चुके चेन लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने में जरा भी संकोच नहीं कर रह रहे। पुलिस की तमाम सख्ती के दावे के बाद भी बेखौफ बदमाश चेन छिनैती की घटना को अंजाम दे रहे हैं। रविवार को खोजवा दाह चौक के पास से महिला से चेन की छिनैती हो गई
घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि चेन छिनैती की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच की जा रही है। घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों का आरोप है कि फैंटम और चौकी प्रभारी कभी गस्त नहीं करते हैं। घटना होने के बाद सिर्फ इलाके में दिखाई पड़ते हैं।