पूर्वांचल के प्रबन्ध निदेशक की छापे मारी,जागते रहो पूर्वाचल M D साहब सड़क पर है,भैदैनी बिजलीघर का किया औचक निरीक्षण
![](https://upbhoktakiaawaj.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210809-WA0018-780x470.jpg)
वाराणसी 9 अगस्त पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम मेँ पहलीबार बिजलीघरो की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने एवं उपभोक्ताओं को सरकार के वादे के अनुसार 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति मिलती रहे इस सपने को साकार करने के दृष्टि से निगम के प्रबंधनिदेशक ने विद्या भूषण ने खुद कमान संभाले हुए सभी निदशको को निर्देशित किया है कि रात्रि 9 बजे के बाद पूर्वांचल के बिजलीघरो का औचक निरीक्षण करते हुए बिजलीघरो पर मौजूद उपभोक्ता रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन करने का का कार्य नियमित कर सभी बिजलीघरो की टेस्टिंग रिपोर्ट की जानकारी करते रहे इसी क्रम में आज रात्रि 10:30 बजे अचानक भदैनी बिजलीघर का औचक निरीक्षण किया और स्विच्यार्ड में गन्दगी देख मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगायी सूत्र बताते हैं कि औचक निरीक्षण के समय कोई भी अधिकारी मौजूद था परन्तु स्विच्यार्ड मे स्क्रैप के अम्बार देखने को मिला जिसपर प्रबंधनिदेशक ने तत्काल स्क्रैप साफ करने का निर्देश जारी किया।
प्रबंधन के इस आदेश एवं रात्रि दौरे से अभियंता, कर्मचारियो मे दहशत
प्रबंधनिदेशक व निदशको के बिजलीघरो के रात्रि दौरे से जहाँ एक ओर उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलता नजर आ रहा है वही दूसरी ओर अभियंन्ता अपनी अपनी जिम्मेदारी से बिजलीघरो पर मौजूद देखे जा रहे है जिसके कारण रात्रि में होने वाले ब्रेक डाउन में जहा कमी आयी है वही कर्मचारी भी ब्रेक डाउन अटेंड करने के लिए पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे है क्योंकि प्रबंधनिदेशक के रात्रि बिजली घरो के दौरे का डर सभी के चेहरे पर साफ तौर पर देखा जा सकता है सूत्र बताते हैं इसी क्रम में विभागीय टोल फ्री नंबर 1912 द्वारा काफी सक्रियता से कार्य करने की खबर है यहा पहुचे उपभोक्ताओं के शिकायत पर खुद निदेशको द्वारा देर रात तक मॉनिटरिंग की जा रही है इस तरह का बदलाव पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम मे पहली बार देखने को मिल रहा है क्योकि कल तक जो प्रबन्धन और अधिकारी सूर्य अस्त के साथ फील्ड से गायब रहते थे जिनके मोबाइल फोन बन्द मिलते थे आज उनके मुखिया खुद देर रात तक उपभोक्ता सेवा में सड़कों पर दौड़ते औचक निरीक्षण करते प्रायः देखे जा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है । खैर
युद्ध अभी शेष है