पूर्वांचल निगम एक बार फिर घोटाले की चर्चाओं में पूर्वांचल निगम
30 सितंबर 2024
वित्तीय घोटाले रुकने का नही ले रहे नाम,
सामने आया पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में फर्जी वेतन घोटाला,
पिछले कई वर्षों से होता आ रहा वेतन घोटाला विभाग को लगी लाखो की चपत,
विद्युत परीक्षण खंड-वाराणासी के आहरण वितरण अधिकारी (DDO),ई० महेंद्र मिश्रा ने पकड़ा मामला,
मामला पकड़ने में आने के बाद कई कंप्यूटर ऑपरेटर फ़रार,
DDO ने जुलाई-2024 से कंप्यूटर ऑपरेटरों निविदाकर्मीयो का रोका वेतन,
विद्युत वितरण मंडल-ग्रामीण वाराणासी औऱ टेस्ट डिवीज़न वेतन घोटाला का केंद्र,
बिना नियुक्ति/नौकरी के होता वेतन भुगतान,
फर्म औऱ मंडल/खंड की मिलीभगत से होता वेतन घोटाला,
प्रतिमाह ERP से होता कंप्यूटर ऑपरेटरों का वेतन भुगतान,
डिवीज़न(टेस्ट) वाराणासी का रोकड़िया करता ERP पर फर्जी लोगो का वेतन अपलोड,
कारपोरेशन निर्देशो के विपरीत कंप्यूटर ऑपरेटर की संख्या कम करने के बजाये बढ़ती संख्या,
सूत्रों के अनुसार वेतन घोटाले में मंडल/खंड के कई DDO के पास अधिकारियो/कर्मचारियो के शामिल होने के सबूत,
मामला पकड़े जाने पर मंडल से लेकर खंड कार्यालयों में मचा हड़कंप,
खबर अपडेट…