पूर्वांचल मे उ प्र कर्मचारी लेखा संघ द्वारा सेवा निवृत्त पर सम्मान सभा का आयोजन
वाराणसी 1 जुलाई 2021: उत्तर प्रदेश कर्मचारी लेखा संघ की पूर्वांचल इकाई द्वारा श्री सुरेंद्र कुमार, महाप्रबधक वित्त व मोहम्मद अकरम सिद्दकी लेखाधिकारी प्रशासन के सेवा निवृत्ति व 38 सहायक लेखाकारों का लेखाकार के पद पर हुए प्रोन्नति के अवसर पर एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया।जिसमें पूर्वांचल डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी श्री पी पी सिंह, निदेशक कार्मिक श्री एस के बघेल, वाराणसी परिक्षेत्र के उपमुख्य लेखाधिकारी सीए विकास जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे सभा का संचालन लेखा संघ के पूर्वांचल अध्य्क्ष श्री शशिकिरण मौर्या व अध्यक्षता श्री विकास जैन द्वारा किया गया।इस अवसर पर निदेशक द्वारा प्रोन्नति प्राप्त लेखाकारों को परिश्रम से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया व सेवा निवृत्ति अधिकारियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सभा मे लेखा संघ के पूर्वांचल महामंत्री अरुण सिंह, कार्यवाहक अध्य्क्ष फ़रिन्द्र कुमार राय, लेखाधिकारी दीपक भारती, अजित जायसवाल, गरिमा सिंह, शुशील कुमार, कुशाग्र राणा लेखाकार , राकेश पूरी, दीपक सिंह, अजित मिश्रा, चंद्रेश यादव, शेषनाथ , राहुल कुमार ,मनीष सोनकर इत्यादि लोग भी उपस्थित थे।