पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम मे दौडी तबादला एक्सप्रेस , शक्तिभवन के दिग्गजो ने पाई पोस्टिंग

वाराणसी 30 जून:नवनियुक्त प्रबन्ध निदेशक ने निदेशको के साथ गहन मंन्थन कर चलाई तबादला एक्सप्रेस जिसमे आखिरकार डैडी को फील्ड पोस्टिंग मिल ही गयी जनाब सतगुरू को हटा कर बस्ती सेक्न्डरी वर्कस भेज कर बलिया के अधीक्षण अभीयन्ता की कुर्सी पर हथियाई और दूसरी तरफ इनके साथी अतुल प्रताप सिंह ने अशोक कुमार को हटा कर प्रतापगढ मे पोस्टिंग पाई जिनको फील्ड के कार्य का अनुभव था उनको किनारे लगा कर कुर्सीयो को हथियाना इनका पुराना पैतरा है आखिर कोई इन से पंगा क्यो लेगा ईमानदार अध्यक्ष आज है कल कही और चले जाएगे तो यह दोनो पुनः शक्तिभवन मुख्यालय पहुंच कर अपने साथ किए गए कामो का बदला लेगे इसी डर के कारण दोनो अनुभवहीन अधीक्षण अभियन्ताओ को मन माफिक जगह तैनाती देदी गयी । खैर देखना यह है कि यह दोनो फील्ड मे क्या गुल खिलाते है । वैसे तो इन दोनो दिग्गजो ने ईमानदार अध्यक्ष को हटाने के लिए राजनैतिक जप कराना शुरू कर दिया है । वैसे भी यह फील्ड मे है या घर पर उसे कौन जानता है वैसे भी विडियो कान्फ्रेंसिंग के सहारे पूरा पावरकार्पोरेशन चल रहा है वैसे तो हमारी पैनी नजर इन भ्रष्टाचारियो पर बनी रहेगी । इस बीच एक और खिलाडी जो कि पश्चिमाचल डिस्कॉम से आये है उन्होने ने भी बहुत ही धीरे से पैतरा चलते हुए पूर्वांचल के नोएडा कहे जाने वाली फतेहपुर के अधीक्षण अभियन्ता की सीट पर धीरे से कब्जा कर लिया है । खैर
युद्ध अभी शेष है