पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के बडकऊ की सख्त कार्य शैली सहायक अभियंता वर्कशाप से पलायन की राह पर
वाराणसी 25 जुलाई UPPCL के चेयरमैन एम देवराज के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक द्वारा लगातार बिजलीघर के दौरे एवं लाइन लास फीडरों की मॉनिटरिंग साथ ही भ्रष्टाचारी एवं लापरवाह अधिकारियों के प्रति सख्त रुख अपनाने का परिणाम साफ नजर आने लगा है जिससे जहाँ एक ओर बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलती नजर आ रही है वही दूसरी ओर विद्युत विभाग के अधिकारियों में हड़कम मचा हुआ है जिसकी बानगी साफ तौर पर देखी जा सकती है जिन बिजलीघरो पर शाम के सूर्य अस्त होते मात्र दो से चार छोटे स्टाफ के अलावा कोई नजर नहीं आता था वही प्रबंधनिदेशक और निदशको के लगातार औचक निरीक्षण से देररात तक अधिकारी विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाये रखने में तैनात नजर आ रहे हैं इतना ही नही परिवर्तकों के जलने से बाधित विद्युत आपूर्ति पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए प्रबन्धन द्वारा जो सख्ती दिखाई जा रही है उससे सहायक अभियन्ता कार्यशाला/भण्डार अपने तैनाती से पलायन का रुख करते हुए वितरण खण्डों में अपनी पोस्टिंग कराने की जुगत में भटकते देखे जा रहे हैं।
जब से 48 घंटे में परिवर्तक को बदलने की ज़िम्मेदारी कार्यशाला को दी गई है और पूरी सख्ती के साथ इसकी मॉनिटरिंग होने लगी है तभी से वर्कशाप में तैनात समूचे पूर्वांचल के सहायक अभियंता जो कल तक मोटी मलाई खिलाकर अपनी पोस्टिंग कराते थे वो अब वितरण खण्डों में जाने की जुगत में है
छुट्टी के दिन अधीक्षण अभियंता वर्कशाप एवं वितरण अपनी टीम के साथ दौरे पर
प्रबंधनिदेशक के सख्त रुख की एक बानगी रविवार को जनपद चन्दौली मे देखने को मिली कि पहली बार अधीक्षण अभियंता वर्कशाप के साथ बड़े चर्चाओं में रहने वाले लग्जरी लाइफ जीने वाले अधीक्षण अभियंता वितरण चन्दौली सयुक्त रूप से कार्यशाला का दौरा करते नजर आये वैसे विभाग में सख्ती का आलम यह है कि लोग अब यह कहते नजर आ रहे है कि जाए तो जाए कहा जीना मुश्किल हो गया है यातो विडिओ कान्फ्रेंसिंग करो और बचे समय मे अन्य विभागीय कार्य करो आखिर परिवार के लिए कब समय निकाले । खैर नौकरी करनी है तो आदेश मानने ही पडगे । खैर
युद्ध अभी शेष है