पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के भ्रष्टाचारियो ने स्वतंत्रता दिवस मे बढ़ाया बजट
वाराणसी 14 अगस्त : भ्रष्टाचार में अपनी बुलंदियों पर कायम रहने वाले विद्युत के जानपद(सिविल)जो पूर्वांचल से लेकर मध्यांचल तक सुर्खियों में रहता है उसमें जिम्मेदार पदों पर बैठे बड़े पैमाने के भ्रष्टाचारियो ने एक बार पुनः स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्षगांठ पर के जश्न में भ्रष्टाचार की खाद डालने की कोशिश में कामयाब होते नजर आ रहे है स्वयं प्रबंधनिदेशक एवं समूचा प्रबन्धन इनके भ्रष्टाचारी आचरण पर अनेको बार लगाम लगाना चाहे पर आँख से काजल चुराने के माहिरों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले खर्च के बजट को हजारो रु ज्यादा धनराशी का अनुमोदन लेने में कामयाब हो गए देश आजादी के जश्न मनाने के लिए मचल रहा है पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के जानपद के सभी अधिकारी लड्डू घोटाला करने में मशगूल नजर आ रहे हैं।
वैसे विगत वर्ष 2020 में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम मे 1200नग चॉकलेट वितरण के नाम पर 48000 हजार रु का खर्च किया गया था परन्तु वही 2021 में250kg लोकलऔर12kg स्पेशल लड्डू वितरण के नाम पर 67,820 रु का खर्च दिखाने की तैयारी है। पहले बटी चाकलेट अब बटेगे घोटाले के स्पेशल लड्डू । खैर सभी पाठको को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐ ।
युद्ध अभी शेष है