पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के मुख्य अभियंता प्रशासनअनूप चन्द्रा हुवे सेवा निवृत्त
वाराणसी 01अक्टूबर : UPPCL में विभन्न पदों पर रह कर अपनी सेवा दे चुके पूर्वांचल के मुख्य अभियंता अनूप चन्द्रा आज सेवा निवृत्त हो गए पूर्वांचल में अनूप चन्द्रा का नाम विगत दिनों कोविड के जबरदस्त संक्रमण काल अचानक सुर्खियों में आया था जिस वक्त प्रदेश में लांक डाउन था लोग अपने घरों में कैद थे सभी सरकारी कार्यालयों में ताले लटकते नजर आ रहे थे कोई एक दुसरे से मिलने से कतरा रहा था उस वक्त पूर्वांचल डिस्कॉम में नियमित अपने सहयोगियों के साथ निदेशक तकनीकी के दिशानिर्देश पर पूर्वांचल की विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाने सहित मुख्याल सभी जरूरी कार्यो को सम्पादित कराने में इनका नाम सुर्खियों में आया था 30 सितंबर को सेवा निवृत्त होने पर अपने मुख्य अभियंता को विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने अभिनन्दन समारोह आयोजित कर उन्हें बिदाई दी इस अभिनंदन समारोह में अनूप चन्द्रा अपनी जीवन संगनी के साथ मौजूद रहे इन्हें चाहने वालों ने इनका जबरदस्त अभिनन्दन करते हुए ईश्वर से स्वस्थ रहने की कामना की इस अवसर पर निदेशक तकनीकी पी पी सिंह, निदेशक कार्मिक प्रशासन शेष कुमार बघेल, अधीक्षण अभियंता आशु कालिया, जीवन कुमार, अजय श्रीवास्तव, विजय राज सिंह ,राजेश बाल्यान, राजेश श्रीवास्तव, सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियो सहित चाहने वाले भारी संख्या में उपस्थित रहे।