पूर्वांचल
पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के M D चंदौली, चकिया के बिजलीघरो का किया औचक निरीक्षण
वाराणसी31जुलाई2021: पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक का कार्यभार ग्रहण करने के तुरन्त बाद से ही प्रबंधनिदेशक विद्या भूषण ने लगातार बिजलीघरो का दौरा कर आराम तलब अभियंताओ को उनकी जिम्मेदारी का अहसास करना मानो सीखा दिया है वाराणसी शहर के साथ साथ अब ग्रमीण क्षेत्रो के बिजलीघरो के दौरे रुख प्रबंधनिदेशक ने किया इसी क्रम में आज रात्रि लगभग8बजे जनपद चंदौली और चकिया मे स्थित33kv बिजलीघरो का औचक निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुवे मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियो आवश्यक दिशा निर्देश दिया