ताज़ातरीन

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफतरी के बाद उनकी पत्नी ने लगाए योगी पर आरोप, कहा अमिताभ को जेल तो बाकियों पर क्यों नही कार्रवाई

 

लखनऊ28अगस्त:गिरफ्तार हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसीं।

नूतन ने योगी पर पति को फंसाने और हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि, रेप पीड़िता के फेसबुक लाइव वीडियो में बसपा सांसद अतुल राय, वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक, डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल, लंका के इंस्पेक्टर संजय राय और उनके बेटे विनय समेत न्यायिक अफसरों पर भी ढेर सारे आरोप लगाए थे।

यही नहीं लाइव वीडियो में ही पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया था।

नूतन ने सवाल उठाया कि, अगर लाइव वीडियो को ‘डाइंग स्टेटमेंट’ (मरने से पूर्व का बयान) के आधार पर अमिताभ की गिरफ्तारी की गई, तो फिर अन्य लोगों की लाइव वीडियो में नाम लिए गए लोगों की गिरफ्तारी क्यूं नहीं हुई ?

नूतन न्यायालय की शरण में गुहार लगाने की बात कही. बोली, उनके पति निर्दोष हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी नूतन ठाकुर हजरतगंज कोतवाली पहुंची।

लेकिन वहां उन्हें अमिताभ ठाकुर से मिलने नहीं दिया गया।

गिरफ्तारी के बाद अमिताभ ठाकुर। का क्या कहना है

वीडियो में देखिए काफी है इतना कुछ और समझने के लिए ।

यूपी के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पूर्व आईपीएस की गिरफ्तारी बसपा अतुल राय पर रेप को आरोप लगाने वाली पीड़िता के बयान पर हुआ है।

रेप पीड़िता ने दिल्ली में आत्मदाह से पहले इस मामले में सोशल मीडिया पर जारी बयान में पूर्व आईपीएस को माफिया मुख्तार अंसारी के इशारे पर बचाने का आरोप लगाते हुए मानसिक शोषण के साथ न्याय से वंचित करने का आरोप लगाया था।

बसपा सांसद अतुल राय के ऊपर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता के मामले में हुई एसआईटी जांच की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व आईपीएस की गिरफ्तारी हुई है।

रेप पीड़िता ने आरोप लगाया था मुख्तार अंसारी की शह पर रेप के आरोपी अतुल राय को बचाने के लिए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के ऊपर आपराधिक ष़ड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था।जांच में यह सही पाए जाने पर हजरतगंज पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व आईपीएस को उनके आवास से गिरफ्तार किया है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *