पूर्व विधायक की डाक्टर बहू की हथौड़े और कैंची से मारकर हत्या, हिरासत मे देवर नोकर की तलाश
वाराणसी21जुलाई: सिगरा थानाक्षेत्र के संत रघुवर नगर कालोनी इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब दत्ता डायगोनस्टिक सेंटर की डॉक्टर सपन गुप्ता दत्ता के सिर पर हथौड़ी से वारकर हत्या कर दी गयी। आरोपी देवर अनिल कुमार दत्ता ने वारदात के बाद सिगरा थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने घायल अवस्था मे महिला डॉक्टर को मलदहिया स्थित एक निजी चिकित्सालय पहुँचाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर एसीपी चेतगंज नितीश प्रताप सिंह और सिगरा प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुँच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार घरेलु विवाद में ह्त्या हुई है। आरोपी देवर अनिल कुमार दत्ता ने बताया कि मेरे माता पिता बीमार हैं और वो भाभी के साथ ही रहते हैं। मै विश्वनाथ गली के मकान में रहता था। मैं रोज़ अपने माता पिता को देखने आता था। आज भी आया था, उस समय मेरी भाभी ने मुझे नपुंसक कहा जिसपर मैंने उनेक सर पर हथौड़ी और कैंची से वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी और मैं वहां से थाने आ गया। फिलहाल पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथौड़ी और कैंची को कब्ज़े में लेकर तथा हत्यारोपी देवर को गिरफ्तार करते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना पर पहुंचे डीसीपी वरुणा ज़ोन विक्रांत वीर ने बताया कि पुलिस को डायल 112 पर किसी ने सूचना दी थी कि एक महिला हैं सपना दत्ता है किसी ने उनके ऊपर किसी ने प्रहार किया है और वो गंभीर अवस्था में हैं। यहां पुलिस आयी और उन्हें अस्पताल ले जाय गया जहां उनकी मौत हो गयी है। महिला के देवर अनिल दत्ता को मौके से कस्टडी में लिया है और उन्होंने अपना जुर्म का इकबाल किया है फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है। वहीं डॉक्टर दत्ता द्वारा दो दिन पहले की गयी एफआईआर पर उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।