कोविड-19
प्रतिबंध के बावजूद विंध्याचल मंदिर में दर्शन को लेकर भिड़े पुलिस और पंडा, पंडा जी की जम कर धुनाई
मिर्ज़ापुर20जून2021:विंध्याचल में इन दिनों आम और खास के चक्कर मे अब मारपीट की नौबत आ गया है।आज रविवार को मंदिर में जबर दर्शन कराने के लिए जब पंडा जी दर्शनार्थियो को मंदिर में जबर ले जाने लगे तो मौजद पुलिस वालों ने पहले रोका फिर मिल कर पंडा जी की जम कर कुटाई कर दी, मौजूद पंडा का आरोप है कि पुलिस वाले अपने परिचित और परिजनों को शनिवार और रविवार को दर्शन पूजन करा रहे है।जबकि आम लोगो को पुलिस दर्शन पूजन नही करने दिया जा रहा है।डीएम के आदेश से शनिवार और रविवार को मंदिर में दर्शन-पूजन पूरी तरह से बंद है।