पूर्वांचल

प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर निकलकर आती है- विनोद कुमार राय

वाराणसी 18 मई :गोविंदपुर रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह गोपाल की देखरेख में शनिवार को डॉ हरेंद्र कुमार राय (उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग) की अध्यक्षता में आयोजित समर कैंप के समापन कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि विनोद कुमार राय अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, तथा विशिष्ट अतिथि अवध किशोर सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य चंद्रमणि सिंह, प्रधानाचार्य श्री प्रकाश सिंह ने की। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने छात्रों द्वारा लगाए गए ज्ञानवर्धक विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा छात्रों के जीवन में सफलता हेतु मूल मंत्र दिया। प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह गोपाल ने कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बृजनाथ सिंह व धन्यवाद ज्ञापन देवेंद्र प्रताप सिंह गोपाल प्रधानाचार्य ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप सिंह ,गौरव सिंह, संजय प्रियदर्शी, जयप्रकाश सिंह, गुलाब सिंह, नागेंद्र सिंह ,भरत विश्वकर्मा, राजेश सिंह, सत्येंद्र मिश्रा आदि विभिन्न कालेज के प्रधानाचार्य सहित कॉलेज के अध्यापिका एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *